कटेया. स्थानीय थाना क्षेत्र के बनरहा गांव में दरवाजे के सामने खड़ी एक बाइक की चोरी को लेकर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पीड़ित बनरहा गांव निवासी चंद्रमा यादव के 22 वर्षीय पुत्र पवन यादव ने थाने में दिये आवेदन में बताया कि उनकी बाइक घर के मुख्य दरवाजे के सामने खड़ी थी. उसे अज्ञात चोर चोरी कर ले गये. चोरी की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने आसपास और संभावित स्थानों पर काफी खोजबीन की, लेकिन बाइक का कोई सुराग नहीं मिल सका. पीड़ित के आवेदन पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

