8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोदी-नीतीश के नेतृत्व में देश व बिहार का हो रहा चहुंमुखी विकास : विधायक

सिधवलिया. प्रखंड के चांदपरना गांव में संजय सिंह के आवास पर आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए विधायक मिथिलेश तिवारी ने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में देश व बिहार का सर्वांगीण विकास हो रहा है.

सिधवलिया. प्रखंड के चांदपरना गांव में संजय सिंह के आवास पर आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए विधायक मिथिलेश तिवारी ने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में देश व बिहार का सर्वांगीण विकास हो रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाएं अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंच रही हैं और इसका सीधा लाभ आम जनता को मिल रहा है. विधायक ने बताया कि शेर में स्थित बाबा पुरुषोत्तम नाथ मंदिर को भव्य स्वरूप दिया जायेगा और उसे एक प्रमुख धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा. इसके साथ ही शेर पंचायत में छात्रों की पढ़ाई और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए एक मॉडल इ-लाइब्रेरी की स्थापना की जायेगी, जिससे ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को आधुनिक शैक्षणिक सुविधाएं मिल सकेंगी. उन्होंने कहा कि जिले के लोगों की मां थावे भवानी में गहरी आस्था है. इसी आस्था को ध्यान में रखते हुए मां थावे भवानी के नाम से मेडिकल कॉलेज खोलने का प्रस्ताव रखा गया है, जिससे क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी. कार्यक्रम को आयोजक संजय सिंह, ब्यास सिंह एवं मंडल अध्यक्ष वरुण सिंह ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष गोल्डेन सिंह ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel