29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: गोपालगंज में लगी भीषण आग, दम घुटने से महिला की दर्दनाक मौत

Bihar News: गोपालगंज के इलेक्ट्रिकल्स गोदाम में आग लगने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गयी. भीषण आग पर काबू दमकल और ग्रामीणों की काफी मशक्कत के बाद पाया जा सका.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Bihar News: गोपालगंज जिले से दुखद खबर आ रही है, जहां पर एक व्यवसायी के गोदाम में आग लगने पर एक महिला की दर्दनाक मौत हो गयी. महिला की मौत दम घुटने की वजह से बतायी जा रही है. यह घटना पंचदेवरी प्रखंड के तिवारी टोला की है. इस घटना में 50 लाख से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गई. दमकल और ग्रामीणों के काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. शार्ट-सर्किट से आग लगने की सूचना है.

इलेक्ट्रिकल्स के गोदाम में लगी भीषण आग

जानकारी के अनुसार, गोपालगंज के पंचदेवरी प्रखंड के तिवारी टोला चक्रपान गांव निवासी श्याम सुंदर वर्णवाल क्षेत्र के बड़े व्यवसायी हैं. पंचदेवरी बाजार में आयुष ट्रेडर्स और इलेक्ट्रिकल्स नाम से उनकी अपनी दुकान है. उनका गांव में बड़ा सा गोदाम है, उसके तीसरी मंजिल पर उनका परिवार रहता है. मंगलवार की देर रात शार्ट-सर्किट से गोदाम में अचानक आग लग गई, जिससे गोदाम में रखी इलेक्ट्रिक सामान जलने लगे. आग की लपटों के बीच परिवार के कई लोग तीसरी मंजिल पर घिर गए. इलेक्ट्रिक व प्लास्टिक के सामान जलने के कारण इतना अधिक धुंआ निकल रहा था कि लोग परेशान हो गए. पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई.

बिहार की खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

घटना के बाद परिवार में मातम

घटना स्थल पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई. व्यवसायी श्याम सुंदर वर्णवाल की पत्नी मधु देवी तथा बेटे उत्कर्ष और आयुष ने किसी तरह सीढ़ी के सहारे भाग कर अपनी जान बचा ली. लेकिन व्यवसायी की सास कमलावती देवी (65 वर्ष) की दम घुटने से मौत हो गई. पिछले कुछ वर्षों से कमलावती देवी बेटी के घर ही रह रही थी. व्यवसायी के अनुसार, 50 लाख से अधिक की क्षति का अनुमान है. महिला की मौत की खबर मिलने पर मौके पर पहुंचे पंचदेवरी पिकेट प्रभारी राजेश कुमार राय ने मामले की जांच की. इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया. वहीं, इस घटना की जांच राजस्व कर्मचारी विक्रांत कुमार ने भी की.

Also Read: Road Accident: मधुबनी में नये साल की खुशियां मातम में बदली, तेज रफ्तार कार पांच लोगों को रौंदा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel