थावे. स्थानीय थाना पुलिस ने थावे गोलंबर के पास से एक महिला को शराब के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार महिला भोरे थाना क्षेत्र के लच्छीचक गांव निवासी गीता देवी उर्फ चिंता देवी है. पुलिस ने बताया कि महिला के बैग की तलाशी लेने पर 24 टेट्रा पैक देसी शराब बरामद की गयी. इसके बाद उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया. थानाध्यक्ष वरुण कुमार झा ने कहा कि पूछताछ के बाद महिला के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया. गश्ती टीम में एसआइ सरिता कुमारी, प्रशिक्षु एसआइ अवधेश कुमार समेत पुलिस बल शामिल था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

