14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारत शुगर मिल अब स्वास्थ्य सेवा में भी निभा रहा अहम योगदान : पंकज

सिधवलिया. सिधवलिया स्थित भारत शुगर मिल, जो अब तक शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अहम भूमिका निभा रही थी, अब स्वास्थ्य सेवा में भी योगदान देने जा रही है.

सिधवलिया. सिधवलिया स्थित भारत शुगर मिल, जो अब तक शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अहम भूमिका निभा रही थी, अब स्वास्थ्य सेवा में भी योगदान देने जा रही है. मिल प्रबंधन की ओर से जल्द ही तत्काल मेडिकल वैन की सुविधा शुरू की जा रही है, जिससे आसपास के ग्रामीणों को त्वरित स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी. यह जानकारी बिड़ला ग्रुप के सीओ पंकज सिंह ने दी. गुरुवार को भारत क्लब में आयोजित समारोह में सीओओ पंकज सिंह ने सीएसआर योजनांतर्गत संचालित निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण सह इंग्लिश स्पोकन केंद्र के छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किया. उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण पूरी तरह निःशुल्क है और इसका उद्देश्य ग्रामीण युवाओं को तकनीकी व भाषाई रूप से सशक्त बनाना है. उन्होंने प्रशिक्षित छात्रों से अपील की कि वे अपनी सीखी हुई जानकारी को अन्य बच्चों के साथ साझा करें ताकि अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें. कार्यक्रम की अध्यक्षता एचआर मैनेजर शशि भूषण उपाध्याय ने की, जबकि संचालन पवन अग्रवाल ने किया. मौके पर कार्यपालक अध्यक्ष विकास चंद्र त्यागी, कार्यपालक उपाध्यक्ष विनोद सिंह, टेक्निकल मैनेजर मधुप श्रीवास्तव, प्रोडक्शन मैनेजर राकेश गोसाई, टेक्निकल जीएम संतोष दुबे, फाइनेंस मैनेजर विजय प्रकाश चौधरी, डिस्टिलरी जीएम प्रदीप शुक्ला और क्वालिटी कंट्रोल मैनेजर अभय मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel