थावे. उचकागांव थाना क्षेत्र के वृंदावन पेट्रोल पंप के पास एनएच-531 पर सोमवार सुबह दुर्घटना में 10 वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी. अज्ञात वाहन ने बच्ची को जोरदार ठोकर मारी और चालक मौके से वाहन समेत फरार हो गया. हादसे के बाद बच्ची सड़क पर तड़पती रही, लेकिन आसपास मौजूद लोग उसे उठाने के बजाय मोबाइल से वीडियो बनाते रहे. इसी बीच एक कार सवार युवक वहां पहुंचा और मानवता का परिचय देते हुए घायल बच्ची को तुरंत उठाकर थावे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. घायल बच्ची की पहचान बेतिया जिले के टेंपो चालक राजू बैठा की पुत्री मुस्कान खातून (10) के रूप में हुई. वह अपने परिवार के साथ वृंदावन सदासी राय टोला में किराये के मकान में रहती है. राजू बैठा टेंपो चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता है. स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे एंबुलेंस से सदर अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उसकी स्थिति नाजुक बतायी जा रही है. थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. अज्ञात वाहन और चालक की पहचान के प्रयास जारी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

