पंचदेवरी. प्राथमिक विद्यालय सिधरिया में प्रभार निर्धारण को लेकर शिक्षकों के बीच तनातनी गहरा गयी है. मामले ने तब तूल पकड़ लिया, जब विद्यालय की कनीय शिक्षिका को प्रभार दिये जाने पर उमवि. नेहरुआ कला के विशिष्ट शिक्षक जनार्दन ओझा ने आपत्ति जताते हुए बीइओ को लिखित शिकायत भेजी. उनका कहना है कि विद्यालय में वरीय शिक्षक मौजूद होने के बावजूद कनिष्ठ शिक्षिका को प्रभार सौंपना नियमों के विपरीत है. शिकायत प्राप्त होते ही बीइओ जानकी कुमारी ने इसे गंभीरता से लेते हुए कनीय शिक्षिका से 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण एवं अद्यतन पदस्थापन विवरण उपलब्ध कराने का निर्देश जारी किया है. बीइओ की ओर से जारी पत्र में यह भी उल्लेख है कि संबंधित शिक्षिका ने स्वयं वरिष्ठता सूची में कनिष्ठ होने की बात स्वीकार की है. विभागीय अधिकारियों का कहना है कि विद्यालय प्रभार तय करने में वरिष्ठता और पदस्थापन ही मुख्य मानक हैं और किसी भी प्रकार की अनियमितता स्वीकार नहीं की जायेगी. पदस्थापन विवरणी मिलते ही योग्य वरीय शिक्षक को प्रभार सौंपने की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. मामले को लेकर शिक्षकों के बीच गहन चर्चा है और सभी विभाग से स्पष्ट निर्णय की प्रतीक्षा में हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

