भोरे. सोशल मीडिया जहां दूर रह रहे लोगों को करीब लाती है, तो वहीं इसके जरिये अपराध की कई बड़ी घटनाएं भी सामने आती रहती हैं. भोरे में सोशल मीडिया से जुड़ा एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें भोरे थाना क्षेत्र के हुस्सेपुर के एक युवक को इंस्टाग्राम पर दो युवकों से दोस्ती हो जाती है. दोस्ती इतनी गहरी होती है कि पश्चिम बंगाल से भोरे पहुंचकर दोनों युवकों के द्वारा हुस्सेपुर के युवक को अगवा कर लिया जाता है. मामले का खुलासा तब होता है, जब किसी अनहोनी को लेकर परिजनों के पास दो अलग-अलग नंबरों से फोन आता है. इधर, पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए भोरे पुलिस के द्वारा कोलकाता के दो युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही टेक्निकल सेल के साथ पुलिस टीम को कोलकाता के लिए रवाना कर दिया गया है. बताया जाता है कि हुसेपुर निवासी मो. जावेद आलम के पुत्र दानिश आलम के द्वारा इंस्टाग्राम और फेसबुक का इस्तेमाल जरूरत से ज्यादा ही किया जा रहा था. उसके पास इंस्टाग्राम पर पश्चिम बंगाल के रहने वाले चंदन कुमार और विनोद कुमार का मैसेज आया, उसके बाद दोनों के बीच गहरी दोस्ती हो गयी. दोस्ती भी इस कदर हुई कि तीनों घंटों मोबाइल फोन पर बात करने लगे. इस बीच 25 अप्रैल को जब दानिश घर से गायब हो गया और उसके पिता जावेद आलम के पास दो अलग-अलग नंबरों से फोन आया और बताया गया कि उसका बेटा उनके कब्जे में है, तो परिजनों के पैरों तले जमीन ही खिसक गयी. पहले तो उन्होंने कई जगहों पर उसकी खोजबीन की. लेकिन जब कहीं सुराग नहीं मिला, तो स्थानीय थाने में चंदन कुमार और विनोद कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने जब दानिश का कॉल डिटेल्स खंगाला, तो पूरा मामला सामने आ गया. दरअसल, चंदन और विनोद दोनों लगातार दानिश आलम से घंटों बात किया करते थे. कोलकाता में भी तीनों के मोबाइल का लोकेशन एक ही जगह पर मिला है. इसके बाद टेक्निकल सेल के साथ एक पुलिस टीम को कोलकाता के लिए रवाना कर दिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस की एक टीम कोलकाता गयी है, जल्द ही लड़के को सकुशल बरामद कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है