फुलवरिया. फुलवरिया प्रखंड के बथुआ बाजार बस स्टैंड में अवैध वसूली की शिकायत पर प्रशासन हरकत में आ गया है. बथुआ बाजार निवासी मोहम्मद राजू ने प्रखंड विकास पदाधिकारी पूजा कुमारी को लिखित शिकायत देकर आरोप लगाया कि अलगटपुर बथुआ बाजार निवासी अबरार, कुतुबुद्दीन और विनोद कुमार टेंपो, टोटो सहित विभिन्न वाहनों से मनमाने तरीके से शुल्क वसूल रहे हैं. शिकायत में कहा गया कि यह वसूली बिना किसी सरकारी आदेश या अनुमति के की जा रही है, जिससे वाहन चालकों और आम जनता को आर्थिक नुकसान हो रहा है. मामले को गंभीरता से लेते हुए बीडीओ ने पंचायत सचिव दिनेश राम को जांच की जिम्मेदारी सौंपी है. उन्होंने निर्देश दिया कि मौके पर जाकर सभी तथ्यों का सत्यापन किया जाये और शिकायत सही पाये जाने पर तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाये. बीडीओ ने साफ चेतावनी दी कि बस स्टैंड परिसर में किसी भी प्रकार की अवैध वसूली बर्दाश्त नहीं की जायेगी. स्थानीय लोगों का कहना है कि लंबे समय से यहां बाहरी और स्थानीय तत्वों द्वारा वसूली की शिकायतें होती रही हैं, लेकिन अब तक ठोस कार्रवाई नहीं हो पायी है. वाहन चालकों ने इस कदम का स्वागत करते हुए स्थायी समाधान की उम्मीद जतायी है. बीडीओ ने कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता है कि सार्वजनिक स्थलों पर अवैध गतिविधियों को समाप्त किया जाये और जनता को निर्भय वातावरण मिले. उन्होंने स्पष्ट किया कि जांच में दोषी पाये जाने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

