पंचदेवरी. विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. मतदान केंद्रों को व्यवस्थित करने का काम भी तेजी से चल रहा है. डीएम के निर्देश पर मंगलवार को बीडीओ आयुष राज आलोक ने प्रखंड क्षेत्र की महुअवा, खालगांव, कोइसा, मझवलिया, सिकटिया पंचायतों के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. वहां मतदानकर्मियों व मतदाताओं के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं या नहीं, इसकी पूरी रिपोर्ट उन्होंने तैयार की. जहां भी कोई कमी पायी गयी, वहां शीघ्र सुधार करने का निर्देश संबंधित स्थानीय पदाधिकारी व कर्मी को दिया गया. बीडीओ ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर बिजली, पानी व शौचालय सहित अन्य सभी मौलिक सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी. मतदान कर्मियों व मतदाताओं को कोई परेशानी न हो, इसके लिए चुनाव से पूर्व एक बार फिर सभी मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन किया जायेगा, जहां भी किसी तरह की समस्या होगी, उसे दूर किया जायेगा. मतदान केंद्रों की व्यवस्था को लेकर सेक्टर पदाधिकारियों व प्रतिनियुक्त कर्मियों को भी निर्देशित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

