पंचदेवरी. विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां वार लेवल पर चल रही हैं. सोमवार को पंचदेवरी के बीडीओ आयुष राज आलोक ने चुनाव से संबंधित कार्यों की समीक्षा को लेकर बैठक की. इसमें स्थानीय पदाधिकारियो के साथ-साथ सभी बीएलओ शामिल हुए. बीडीओ ने चुनाव से संबंधित सभी कार्यों की समीक्षा की. एक-एक बूथ की स्थिति का जायजा लिया. चुनाव आयोग के निर्देशों से भी बीडीओ ने सभी बीएलओ व अन्य स्थानीय पदाधिकारियों को अवगत कराया. इसीआइ नेट एप की ट्रेनिंग भी बीडीओ ने सभी बीएलओ को दी. उन्होंने बताया कि इसीआइ नेट एप भारत निर्वाचन आयोग का एप है. बैठक में बीडीओ ने यह निर्देश दिया कि 15 अक्तूबर को सभी बीएलओ अपने मतदान केंद्र पर उपस्थित रहेंगे. उस दिन इसीआइ नेट एप की मॉकड्रिल करायी जायेगी. चुनाव से संबंधित अन्य कई निर्देश बीडीओ द्वारा सभी बीएलओ को दिये गये. मौके पर एलइओ विकास कुमार, बीसीओ विमलेश कुमार, मैनेजर राम, संजय पांडेय, अमरुद्दीन अंसारी, कमरेआलम, आदित्य यादव, राजू चौधरी, दीपक मिश्र, संतोष सिंह, मनोज राम, अमरेंद्र राय, मनोज तिवारी, संजीव मिश्र, अमोद तिवारी सहित सभी बीएलओ मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

