पंचदेवरी. प्रखंड के ब्रह्मचौरा खेल मैदान में सोमवार से चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन-15 का तीसरा लीग मैच भगवानपुर व बनकटिया के बीच खेला गया. दोनों टीमों के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में बनकटिया की टीम ने भगवानपुर को पांच विकेट से हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया. इससे पूर्व मैच का उद्घाटन समाजसेवी शंभू मिश्र व रंजीत तिवारी ने संयुक्त रूप से किया. मैच में बनकटिया की टीम ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भगवानपुर की टीम ने निर्धारित 14 ओवरों में 108 रन बनाये. जवाब में खेलने उतरी बनकटिया की टीम ने 12.1ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर ही लक्ष्य को हासिल कर लिया. प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार बनकटिया टीम के खिलाड़ी अभिषेक को दिया गया. आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि गुरुवार को प्रतियोगिता का चौथा लीग मैच खालगांव व मझवलिया के बीच खेला जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

