गोपालगंज. बाल विकास परियोजना बरौली अंतर्गत देवापुर स्थित मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र पर गर्भवती माताओं के लिए गोदभराई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में आइसीडीएस की डीपीओ रंजना कुमारी, पोषण अभियान के जिला समन्वयक ब्रजकिशोर श्रीवास्तव, बिहार विकास मिशन से प्रतिनियुक्त अंजलि कुमारी, महिला विकास निगम से कुणाल कुमार सिंह, नाजिया मुमताज, सुबोध कांत सिंह, महिला पर्यवेक्षक वर्षा कुमारी सहित आंगनबाड़ी सेविका उपस्थित रहीं. इस अवसर पर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी ने उपस्थित गर्भवती महिलाओं एवं उनके परिजनों को गर्भावस्था के दौरान विशेष सावधानी बरतने की जानकारी दी. उन्होंने आयरन व कैल्शियम की दवाओं का नियमित सेवन, संतुलित व पौष्टिक आहार लेने तथा समय-समय पर स्वास्थ्य जांच कराने पर जोर दिया. साथ ही उन्होंने परिवार के पुरुष सदस्यों से भी इस तरह के कार्यक्रमों में भाग लेने की अपील की, ताकि गर्भवती महिला को पूरा सहयोग मिल सके और जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ रह सकें. विदित हो कि प्रत्येक माह की सात तारीख को सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर गर्भवती माताओं के लिए गोदभराई कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. इसका उद्देश्य गर्भवती महिलाओं एवं उनके परिवार को पोषण, स्वास्थ्य देखभाल और आवश्यक सावधानियों के प्रति जागरूक करना है, ताकि मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लायी जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

