गोपालगंज. नगर थाना क्षेत्र के सरेया वार्ड नंबर छह में रविवार की दोपहर चोरी की एक बड़ी घटना टल गयी. वार्ड निवासी प्रदीप कुमार के घर में दो चोर चोरी की नीयत से घुस आये. घर के अंदर संदिग्ध गतिविधि की भनक लगते ही परिजनों और आसपास के लोगों ने सतर्कता दिखाते हुए एक चोर को घर के अंदर ही बंद कर दिया. इसके बाद तत्काल डायल 112 पुलिस को सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घर में बंद किये गये चोर को अपने कब्जे में ले लिया. हालांकि, दूसरा चोर मौके का फायदा उठाकर अंधेरे का सहारा लेते हुए फरार होने में सफल रहा. पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और स्थानीय लोगों से पूछताछ की. गिरफ्तार चोर की पहचान हजियापुर वार्ड नंबर 27 निवासी कर्ण प्रसाद के पुत्र धनेश कुमार के रूप में की गयी है. पुलिस द्वारा डायल 112 वाहन में प्रारंभिक पूछताछ के बाद आरोपी को नगर थाना लाया गया. आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए रविवार को ही उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. घटना के बाद इलाके में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा, लेकिन पुलिस की तत्पर कार्रवाई से लोगों ने राहत की सांस ली. नगर थाना पुलिस फरार चोर की तलाश में छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

