थावे. स्थानीय थाना क्षेत्र के बेदू टोला गांव में एक महिला और उसके पुत्र को मारपीट कर घायल कर तीन हजार रुपये लूट लेने का मामला सामने आया है. पीड़िता गीता देवी ने इस संबंध में थाने में चार नामजद और पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. गीता देवी ने आरोप लगाया कि वे अपने पुत्र सोनू कुमार के साथ बाइक से पेट्रोल भरवाने जा रही थीं. इसी दौरान ओवरब्रिज के पास पहले से घात लगाये प्रदीप कुमार यादव, सन्नी कुमार, आलोक कुमार और अजय कुमार सहित अन्य लोगों ने उनके पुत्र को घेर लिया और मारपीट करने लगे. बीच-बचाव करने पर आरोपितों ने उन्हें भी पीटकर घायल कर दिया और तीन हजार रुपये छीन लिये. घटना की सूचना मिलते ही डायल-112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल गीता देवी व उनके पुत्र को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थावे पहुंचाया. पीड़िता द्वारा दिये गये आवेदन के आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

