कटेया. लग्न का मौसम चल रहा है. इस स्थिति में लोगों को कैश की सख्त जरूरत है. लेकिन यहां कैश नहीं मिल रहा है. तीन दिनों से कैश नहीं मिलने से लोग परेशान हैं. बता दें कि लग्न में किसी के घर उपनयन संस्कार, किसी के घर तिलक उत्सव तो किसी के घर विवाह है. इसमें लोगों को अक्सर कैश की जरूरत होती है. लोग कैश के लिए या तो बैंक जाते हैं नहीं तो एटीएम जाते हैं. लेकिन यहां एटीएम से तीन दिनों से कैश नहीं निकल रहा है. इससे उपभोक्ता काफी मुश्किल में है. कटेया बहुत बड़ा बाजार है. पूरे कटेया बाजार में मात्र दो ही भारतीय स्टेट बैंक की एटीएम है. इन दोनों एटीएम से भी कैश नहीं निकल रहा है. मंगलवार को बघउच घाट के राहुल सिंह कटेया बाजार स्थित पुरानी स्टेट बैंक भवन के नीचे लगी भारतीय स्टेट बैंक की एटीएम से कैश निकालने पहुंचे. मशीन में एटीएम कार्ड लगाने के बाद बार-बार पिन डाल रहे थे. लेकिन मशीन से पैसे नहीं निकल रहे थे. बाद में उन्होंने चेक किया, तो जानकारी मिली कि एटीएम में कैश नहीं है. उन्होंने प्रभात खबर से बातचीत में कहा कि बाजार में दोनों जगह एटीएम में पैसे नहीं हैं. एटीएम के बगल के दुकानदार अनवर अली ने बताया कि एसबीआइ की एटीएम में तीन दिनों से कैश नहीं मिल रहे हैं. प्रतिदिन 50 से अधिक उपभोक्ता एटीएम से वापस लौट रहे हैं. इससे आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है