उचकागांव. स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत आशा की इलाज के दौरान मौत हो गयी. मामला मीरगंज थाना क्षेत्र के खैरटिया पंचायत के कासिम समईल गांव का है. उनके पति पूर्व सरपंच भीम पंडित ने बताया कि उनकी पत्नी 55 वर्षीया प्रेमशीला देवी का इलाज नयी दिल्ली से चल रहा था. शुक्रवार को अचानक तबीयत खराब होने के बाद उन्हें गोरखपुर इलाज के लिए ले जाया गया था. लेकिन, इसी दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. उनके निधन की खबर पर सामाजिक कार्यकर्ता हरेराम यादव, साहेब हुसैन आदि ने मौके पर पहुंच कर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी. वहीं ग्रामीणों ने प्रशासन से मदद की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

