गोपालगंज. जनसुराज पार्टी द्वारा गोपालगंज में एक भव्य कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें पार्टी की जिला इकाई समेत कई वरिष्ठ पदाधिकारी एवं सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे. इस सम्मेलन का उद्देश्य संगठन को और अधिक सशक्त बनाना तथा राज्यस्तरीय मुद्दों पर आगामी रणनीति तय करना था. जिला कार्यक्रम प्रभारी सह प्रदेश उपाध्यक्ष नेयाज अहमद ने कहा कि बिहार में जातीय जनगणना और भूमि सर्वेक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर राज्य सरकार की नाकामी के विरोध में जन सुराज पार्टी राज्यव्यापी आंदोलन की तैयारी कर रही है. आरक्षण बढ़ाने की सिफारिश के बावजूद आरक्षण सीमा में वृद्धि क्यों नहीं हुई? 94 लाख परिवारों को 2 लाख रोजगार सहायता देने की घोषणा धरातल पर क्यों नहीं उतरी? 40 लाख बेघर परिवारों को ₹1.20 लाख सहायता अब तक क्यों नहीं मिली? दलितों को तीन डिसमिल जमीन देने का वादा अब तक अधूरा क्यों? पार्टी ने यह स्पष्ट किया कि यदि राज्य सरकार इन सवालों के स्पष्ट और प्रभावी जवाब नहीं देती, तो जन सुराज पार्टी सड़कों पर उतरकर जन आंदोलन तेज करेगी. मौके पर जिला सचिव डॉ बिनोद कुमार सिंह, फुलेश्वर कानू, डॉ एलोरा नंदी, प्रमोद श्रीवास्तव, राजेश शर्मा, मनोज बैठा, राजू बैठा, प्रत्युष पराशर, बलिराम सिंह, राजेंद्र सिंह, सत्यप्रकाश तिवारी, कृष्ण प्रसाद, डॉ राजा हुसैन, डॉ के. मंजू, रानी श्रीवास्तव, प्रीति किन्नर, दुखी राम, नंदजी कुमार, शेषनाथ सिंह, लालबाबू समेत कई कार्यकर्ता शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

