गोपालगंज. विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में मतदाता जागरूकता अभियान तेज हो गया है. स्वीप कोषांग की पहल पर सोमवार को भोरे प्रखंड में समेकित बाल विकास परियोजना की ओर से विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों और विद्यालयों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गये. कुछ आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण माह से जुड़ी प्रदर्शनी लगायी गयी, जहां गर्भवती एवं अन्य महिलाओं को मतदान के महत्व की जानकारी दी गयी. कई जगहों पर आंगनबाड़ी सेविकाओं ने समूह बनाकर रैली निकाली और ग्रामीणों से छह नवंबर को अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील की. सेविकाओं ने कहा कि मतदान केंद्रों पर बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी. भोरे प्रखंड की बाल विकास परियोजना पदाधिकारी किरण कुमारी ने बताया कि मतदाता जागरूकता से जुड़ी गतिविधियां आगे भी जारी रहेंगी. सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं को इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

