मांझा. स्थानीय थाना क्षेत्र के शेख परसा गांव में शराब के नशे में पत्नी और बेटी के साथ मारपीट करने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जानकारी के अनुसार, शिक्षिका रिंकू देवी, जो नवसृजित प्राथमिक विद्यालय मिश्रवलिया में कार्यरत हैं, ने अपने पति विकास कुमार पर नियमित रूप से शराब पीकर उत्पीड़न और मारपीट का आरोप लगाया है. बताया गया कि करीब पांच दिन पूर्व विकास कुमार ने शराब के नशे में पत्नी और बेटी पर धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना के बाद पीड़िता ने मांझा थाने में पति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

