20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

gopalganj news : उचकागांव के सिसवनिया के समीप रेलवे अंडरपास में डूबी एंबुलेंस

gopalganj news : मरीज और परिजनों की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

उचकागांव. स्थानीय थाना क्षेत्र के सिसवनिया मोड़ के समीप रेलवे अंडरपास में एक एंबुलेंस डूब गयी, जिससे अफरातफरी मच गयी. परिजन और एंबुलेंस चालक ने किसी तरह मरीज और खुद की जान बचायी.

बताया जाता है कि उचकागांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की एंबुलेंस प्रखंड क्षेत्र के बंकीखाल गांव से एक महिला मरीज को लेकर जीन बाजार के रास्ते अमठा गांव के समीप पहुंची थी. जाम से बचने के लिए वाहन सिसवनिया मोड़ होते हुए उचकागांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर बढ़ा. इसी दौरान हथुआ-भटनी रेलखंड पर बने सिसवनिया अंडरपास में पानी भर जाने के कारण एंबुलेंस डूब गयी. घटना के समय चालक और मरीज के परिजनों ने त्वरित एक्शन लिया, जिस कारण कोई बड़ा हादसा होने से बच गया. यदि वाहन में बैठे लोग समय पर सही निर्णय नहीं लेते, तो गंभीर दुर्घटना हो सकती थी और सभी की जान को खतरा हो सकता था. एंबुलेंस में बैठे मरीज के परिजनों और चालक की सूझबूझ के कारण सभी सुरक्षित एंबुलेंस से बाहर निकल आये.

जेसीबी की मदद से एंबुलेंस को निकाला गया बाहर

रेलवे अंडरपास में एंबुलेंस डूबने की सूचना पाते ही सैकड़ों लोग घटनास्थल पर पहुंच गये. पानी इतना भरा था कि वाहन की स्थिति पहचान पाना भी मुश्किल था. कुछ स्थानीय लोगों ने कपड़ा खोलकर तैरते हुए पानी में उतरकर एंबुलेंस की तलाश की. इसके बाद मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम भी पहुंची और जेसीबी की मदद से एंबुलेंस को बाहर निकाला गया.

एंबुलेंस चालक पर भी उठ रहे सवाल

स्थानीय लोग इस घटना पर चर्चा कर रहे थे कि जब पानी इतना भरा हुआ था तो चालक ने वाहन कैसे प्रवेश करवा दिया. लोगों का कहना है कि एंबुलेंस का अगला हिस्सा जैसे ही पानी में घुसा, वह डूब गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि यह पहली घटना नहीं है. पहले भी उत्तर प्रदेश से थावे भवानी दर्शन करने आये लोग अपनी कार से अंडरपास में घुसे थे, जो आधे हिस्से तक पानी में डूब गयी थी. बाइक सवार भी आये दिन इसी अंडरपास में दुर्घटना का शिकार होते रहते हैं.

रेलवे अंडरपास की बनावट लोगों के लिए आफत

हथुआ-भटनी रेलखंड पर बने लगभग एक दर्जन अंडरपास की बनावट पर भी सवाल उठते रहते हैं. अंडरपास को घुमावदार बनाने के साथ उसका लेवल मेंटेन नहीं किया गया, जिससे आम दिनों में भी लोगों को परेशानी होती है. वहीं, अंडरपास में छिनतई जैसी घटनाएं भी आम हैं. स्थानीय लोगों और इंजीनियरिंग के नक्शों पर सवाल उठते हैं कि सड़क सीधी होने के बावजूद अंडरपास को इस तरह क्यों बनाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel