ePaper

gopalganj news : घूर्णाकुंड में अमावस्या का स्नान मेला आज, हजारों श्रद्धालु लगायेंगे आस्था का डुबकी

17 Jan, 2026 8:54 pm
विज्ञापन
gopalganj news : घूर्णाकुंड में अमावस्या का स्नान मेला आज, हजारों श्रद्धालु लगायेंगे आस्था का डुबकी

gopalganj news : मेले में सजने लगीं जलेबी, मिठाई, मीना बाजार की दुकानें व खेल-तमाशाश्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा को लेकर स्थानीय प्रशासन अलर्ट

विज्ञापन

gopalganj news : कटेया. प्रखंड क्षेत्र में माघ माह की अमावस्या पर आयोजित होने वाले ऐतिहासिक स्नान मेले को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. तीन नदियों के संगम पर स्थित घूर्णाकुंड त्रिमुहानी में अमावस्या के दिन हजारों श्रद्धालु गंगा स्नान कर पुण्य अर्जित करेंगे.

मान्यता है कि माघ माह की अमावस्या को गंगा स्नान करने से श्रद्धालुओं के समस्त पापों का नाश होता है. इसी धार्मिक आस्था के कारण हर वर्ष बिहार के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के देवरिया और कुशीनगर जिलों के अनेक गांवों से श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं. अमावस्या से एक रात पहले ही श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो जाता है. अमावस्या की तिथि लगते ही रात्रि दो बजे से पूरे दिन श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाते हैं. मौके पर घूर्णाकुंड त्रिमुहानी परिसर में भव्य मेला भी आयोजित किया गया है. दुर्गा मंदिर कमेटी की ओर से बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रात्रि विश्राम और ठहरने की समुचित व्यवस्था की गयी है, ताकि स्नान के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो. उधर, विश्वंभरपुर थाने के धूप सागर में भी मेले में दुकानें सज गयी हैं.

दुकानें सजने से मेला क्षेत्र में बढ़ी रौनक

मेला स्थल पर जलेबी, मिठाई की दुकानें, मीना बाजार, बच्चों के लिए झूले, खेल-तमाशे सहित अन्य आकर्षण लगाये गये हैं. स्नान मेला से दो दिन पूर्व ही दुकानों और खेल-तमाशों की शुरुआत हो गयी थी, जिससे मेला क्षेत्र में रौनक बढ़ गयी है. मंदिर कमेटी के सदस्य लगातार व्यवस्थाओं पर नजर बनाये हुए हैं.

हर गतिविधि पर पुलिस की है नजर

श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. पुलिस बल की तैनाती मेला परिसर से लेकर खनुआ नदी के घाट तक कर दी गयी है. थानाध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान ने बताया कि मेला क्षेत्र में हर गतिविधि पर पुलिस की नजर है. किसी भी श्रद्धालु के साथ अभद्र व्यवहार या छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. प्रशासन और समिति के संयुक्त प्रयास से शांतिपूर्ण और सुरक्षित स्नान मेला संपन्न कराने की तैयारी पूरी कर ली गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
SHAILESH KUMAR

लेखक के बारे में

By SHAILESH KUMAR

SHAILESH KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें