पंचदेवरी. प्रखंड के कोइसा भठवां स्थित बीआरसी में शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के सभी सरकारी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों की बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता बीइओ जानकी कुमारी ने की. बैठक में बीइओ द्वारा प्रधानाध्यापकों को कई आवश्यक निर्देश दिये गये. बीइओ ने कहा कि सभी प्रधानाध्यापक आउट ऑफ स्कूल बच्चों को चिह्नित करने के लिए अपने-अपने विद्यालय से दो शिक्षकों को नामित करें. नामित शिक्षक गृहवार सर्वेक्षण करेंगे तथा पोषक क्षेत्र के अनामांकित बच्चों की सूची तैयार करेंगे. 6-14 वर्ष तक के जो बच्चे अभी तक स्कूल से बाहर हैं, उन्हें स्कूल से जोड़ने के लिए संबंधित अभिभावकों को भी नामित शिक्षकों द्वारा जागरूक किया जायेगा. अनामांकित बच्चों का गृहवार सर्वेक्षण कर संबंधित रिपोर्ट शीघ्र सौंपने का निर्देश बीइओ ने सभी प्रधानाध्यापकों को दिया. बीइओ ने कहा कि यदि किसी विद्यालय में वरीय शिक्षक स्थानांतरण के बाद योगदान कर लिया है और वहां कनीय शिक्षक प्रभार में हैं, तो वरीय शिक्षक को शीघ्र प्रभार स्थानांतरित किया जाये. यह भी निर्देश दिया गया कि विकास कोष की राशि का पीपीए जेनरेट कराकर उस राशि का व्यय विद्यालय के कार्यों में करें. सीआरसी स्तर पर टीएलएम मेले के आयोजन व उसमें भाग लेने से संबंधित कई निर्देश दिये गये. विद्यालय की विभिन्न व्यवस्थाओं व गतिविधियों के संचालन को लेकर ट्रेनर सुधांशु कुमार व संतोष कुमार सिंह द्वारा सभी प्रधानाध्यापकों को प्रशिक्षण भी दिया गया. बैठक में पूर्व बीआरपी बमबम मिश्र, डीडीओ वीरेंद्र सिंह, जितेंद्र प्रसाद, बागेश्वरी नाथ तिवारी, केशव तिवारी, शैलेश कुमार सिंह, रज्जाक अंसारी, छोटेलाल कुशवाहा, रघुनंदन भगत सहित सभी प्रधानाध्यापक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

