हथुआ. हथुआ में आठ सितंबर व नौ सितंबर को महावीरी अखाड़ा जुलूस को शांतिपूर्ण कराने के लिए प्रशासन ने सभी तैयारी पूरी कर ली है. जुलूस में डीजे एवं अश्लीलता को रोकने के लिए सभी अखाड़ा समितियों को जहां प्रशासन ने अल्टीमेटम दिया है, वहीं वीडियोग्राफी भी करायी जायेगी. जुलूस में डीजे पर अश्लील गीतों पर नर्तकियों के द्वारा ठुमके लगाने पर संबंधित अखाड़ा समिति पर प्रशासन कार्रवाई करेंगी. हथुआ एसडीओ अभिषेक कुमार चंदन,एसडीपीओ आनंद कुमार गुप्ता, इंस्पेक्टर शोएब अख्तर के नेतृत्व में सभी अखाड़ा जुलूस व मेले में मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल की तैनाती की गयी है. हथुआ एसडीओ ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार की रात एवं मंगलवार को दिन में आयोजित होने वाले मेले को लेकर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गयी है. जुलूस में किसी भी प्रकार के डीजे एवं अश्लीलता पर प्रतिबंध है. यह बतादें कि 12 गांवों के अखाड़ा जुलूस मेले में शामिल होंगे, जिसमें देशभक्ति, सामाजिक झांकियां के साथ-साथ पारंपरिक हथियारों से लैश युवा एक से बढ़कर एक करतब दिखलाते हैं. वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

