विजयीपुर. स्थानीय थाना क्षेत्र के कुटिया घाट स्थित मनु ज्वेलर्स दुकान में चार वर्ष पूर्व हुए लूटकांड के एक फरार अभियुक्त को विजयीपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है. गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान यूपी के देवरिया जिले के बनकटा थाना क्षेत्र के तिलौली ऐठी गांव निवासी राजकुमार राजभर के रूप में हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, विजयीपुर थाना के एसआइ चंद्रेश्वरी यादव को गुप्त सूचना मिली थी कि विजयीपुर थाना कांड संख्या 222/21 लूट कांड का अभियुक्त अपने घर आया हुआ है. सूचना मिलते ही एसआइ ने पुलिस बल के साथ यूपी के देवरिया जिले के बनकटा थाना क्षेत्र में छापेमारी की. इस दौरान अभियुक्त राजकुमार राजभर को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया. थानाध्यक्ष रवि शंकर कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त लंबे समय से फरार चल रहा था. उसके खिलाफ विजयीपुर थाने में कांड संख्या 222/21 लूट व डकैती का मामला दर्ज है. इसके अलावा गोपालगंज जिले के उचकागांव थाने में कांड संख्या 293/23 आर्म्स एक्ट, सीवान जिले के गुठनी थाने में कांड संख्या 107/25 एवं 265/25 मद्य निषेध अधिनियम तथा यूपी के देवरिया जिले के बनकटा थाने में कांड संख्या 45/20 और 55/21 दर्ज हैं. बताया जाता है कि चार वर्ष पूर्व विजयीपुर थाना क्षेत्र के कुटिया घाट स्थित मनु ज्वेलर्स दुकान में अभियुक्त अपने अन्य साथियों के साथ हथियार के बल पर घुसा था. इस दौरान नकद सहित लाखों रुपये मूल्य के आभूषण लूट कर सभी फरार हो गये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

