मांझा. प्रखंड मुख्यालय स्थित इ-किसान भवन में रविवार को कृषि विभाग की ओर से किसानों के बीच उन्नत गुणवत्ता वाले बीजों का वितरण किया गया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे. कृषि समन्वयक आरती कुमारी ने कहा कि सरकार की इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को उन्नत किस्म का बीज उपलब्ध कराकर उत्पादन बढ़ाना है. साथ ही किसानों को आधुनिक खेती तकनीक से जोड़ने पर विशेष बल दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना के तहत गेहूं का बीज 10 वर्ष से कम श्रेणी में 54.48 क्विंटल तथा 10 वर्ष से अधिक श्रेणी में 561 क्विंटल उपलब्ध है. इसके अलावा सरसों का छह क्विंटल, मसूर 16.80 क्विंटल, मटर 37 क्विंटल तथा चना प्रतेक्षण का 10 क्विंटल बीज उपलब्ध कराया गया है. ये सभी बीज अनुदानित दर पर दिये जायेंगे. किसानों को पहले पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा. इसके बाद ही बीज वितरण की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. कार्यक्रम के दौरान विभागीय कर्मियों ने किसानों को बीज की सही बुआई, रखरखाव और सिंचाई के बारे में विस्तृत जानकारी दी. किसानों ने कहा कि ऐसे आयोजनों से न केवल उत्पादन बढ़ेगा, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

