गोपालगंज. विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान में दत्तक समिति की बैठक में 27वें बच्चे को प्री-अडॉप्शन फोस्टर केयर में भेजने का निर्णय लिया गया. विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान, हजियापुर में जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक प्रशांत मिश्रा की अध्यक्षता में दत्तक ग्रहण समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में जिले के 27वें बच्चे (बालिका) को कोलकाता निवासी एक निसंतान दंपती को सुपुर्द करने का सर्वसम्मत निर्णय लिया गया. बालिका आठ सप्ताह तक दंपती के साथ रहेगी. इस अवधि के बाद, समन्वयक द्वारा केस फाइल तैयार कर डीएम को प्रस्तुत किया जायेगा, जिसके आधार पर दत्तक ग्रहण की अंतिम स्वीकृति प्रदान की जायेगी. इस अवसर पर बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष व सदस्य, वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ मंकेश्वर कुमार सिंह, संस्थान के समन्वयक विजय कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

