मांझा. विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ आदर्श आचार संहिता लागू होते ही मांझा प्रखंड में प्रशासन की सक्रियता बढ़ गयी है. चुनाव आयोग के निर्देश के बाद क्षेत्र में सरकारी और गैर-सरकारी भवनों, प्रतिष्ठानों तथा सार्वजनिक स्थलों पर लगे राजनीतिक बैनर, पोस्टर और होर्डिंग हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी विनीत कुमार ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार सार्वजनिक स्थानों से सभी अनधिकृत प्रचार सामग्री हटायी जा रही है, ताकि चुनाव प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शी बनी रहे. उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई अभियान चलाकर की जा रही है. चुनाव आयोग ने सभी जिलों को निर्देश जारी किया है कि आचार संहिता लागू होने के 72 घंटे के भीतर सभी राजनीतिक बैनर और पोस्टर हटा लिये जाएं. निर्देश का पालन करते हुए मांझा प्रखंड में देर शाम तक सीओ मुन्ना कुमार के नेतृत्व में कई चौक-चौराहों और सरकारी परिसरों से पोस्टर व बैनर हटाने का सिलसिला जारी रहा. प्रशासन ने राजनीतिक दलों से भी अपील की है कि वे स्वयं अपनी प्रचार सामग्री को हटा लें, अन्यथा कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

