16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर अभाविप ने कराया क्रिकेट मैच

गोपालगंज. शुक्रवार को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर अभाविप खेलो भारत की तरफ से सासामुसा के ओएसिस इंटरनेशनल स्कूल के खेल मैदान में एकदिवसीय क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया.

गोपालगंज. शुक्रवार को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर अभाविप खेलो भारत की तरफ से सासामुसा के ओएसिस इंटरनेशनल स्कूल के खेल मैदान में एकदिवसीय क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. क्रिकेट टूर्नामेंट में टुन्ना गिरि एकेडमी की टीम विजेता रही, जबकि अन्ना क्रिकेट एकेडमी उपविजेता बनी. दोनों टीमों को ट्राॅफी तथा मेडल से सम्मानित किया गया. आयोजन में मुख्य रूप से अभाविप उत्तर बिहार प्रांत के प्रांत संयोजक प्रिंस सिंह, अभाविप के पूर्व विभाग सह संयोजक अभिषेक पांडेय, विभाग संयोजक अनीश कुमार, कोच पुनीत मिश्रा, कोच मंजूर जी ने खिलाड़ियों से परिचय कर खेल की शुरुआत की. खेलो भारत के प्रांत संयोजक ने कहा कि राष्ट्रीय खेल दिवस पहली बार 2012 में मनाया गया था. इसका मकसद है खेलों के महत्व को बढ़ावा देना और फिटनेस को लोगों की जिंदगी का हिस्सा बनाना. आज यह दिन सिर्फ एक खेल दिवस नहीं, बल्कि देश में फिटनेस और स्वास्थ्य जागरूकता का संदेश देने का सबसे बड़ा मंच बन चुका है. इस दिन को खेलों के सम्मान के रूप में मनाया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel