25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

व्हाट्सएप पर पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर युवक से साइबर ठगी, केस दर्ज

गोपालगंज. जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर बड़हागांव निवासी मोहम्मद आशिलान खान साइबर ठगी का शिकार हो गये. पीड़ित ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज करायी है कि व्हाट्सएप पर पार्ट टाइम जॉब के नाम पर उन्हें ठगों ने झांसे में लिया और नौ अलग-अलग किस्तों में 54,378 रुपये की ठगी कर ली.

गोपालगंज. जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर बड़हागांव निवासी मोहम्मद आशिलान खान साइबर ठगी का शिकार हो गये. पीड़ित ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज करायी है कि व्हाट्सएप पर पार्ट टाइम जॉब के नाम पर उन्हें ठगों ने झांसे में लिया और नौ अलग-अलग किस्तों में 54,378 रुपये की ठगी कर ली. पीड़ित ने बताया कि व्हाट्सएप पर पार्ट टाइम जॉब का मैसेज आया, जिसके बाद बातचीत टेलीग्राम पर की गयी. जॉब के लिए रजिस्ट्रेशन के नाम पर शुरुआत में 100 रुपये मांगे गये, फिर 299, 1000 और कई बार में अलग-अलग राशि वसूली गयी. हर बार यह कहा गया कि यह अंतिम रजिस्ट्रेशन है, लेकिन बार-बार पैसों की मांग होती रही. पीड़ित ने जब विरोध किया और जॉब की जानकारी मांगी तो धमकी दी गयी कि अब तक का सारा पैसा डूब जायेगा. इसी डर से उन्होंने आठवीं बार 15 हजार और नौवीं बार 29,980 रुपये ट्रांसफर कर दिये. कुल मिलाकर उन्होंने 54,378 रुपये गंवा दिये. इसके बाद ठगों ने उनका नंबर ब्लॉक कर दिया. शिकायत मिलने के बाद साइबर पुलिस जांच में जुट गयी है. साइबर डीएसपी अवंतिका दिलीप कुमार ने लोगों से अपील की है कि वे ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब या कमाई के किसी भी ऑफर पर बिना जांच-परख के भरोसा न करें. उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं, इसलिए सतर्क रहना जरूरी है. इस घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि साइबर ठग नये-नये तरीके से लोगों को फंसाकर पैसे हड़पने में लगे हैं. ऐसे में जागरूकता ही सबसे बड़ा हथियार है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel