गोपालगंज. उत्तर प्रदेश के तमकुही में रविवार की रात एक शादी समारोह के दौरान उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब टेंट मालिक के पुत्र पर झगड़ा छुड़ाने के प्रयास में चाकू से जानलेवा हमला कर दिया गया. घायल युवक की पहचान कुचायकोट थाने के जलालपुर गांव निवासी मनोज बैठा के पुत्र छोटू कुमार को रूप में की गयी. घटना उस वक्त हुई, जब शादी समारोह में दो पक्षों के बीच के गाली-गलौज व मारपीट की जा रही थी और इसी बीच छोटू कुमार ने उसे शांत कराने की. इसी कोशिश के दौरान किसी ने चाकू से उस पर हमला कर दिया, जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद घायल युवक को तुरंत कुचायकोट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहां घायल युवक का इलाज डॉक्टर की मौजूदगी में किया गया. फिलहाल घायल युवक की हालत नाजुक बनी हुई है. जबकि कुचायकोट थानाध्यक्ष के द्वारा बताया गया कि पीड़ित के परिजनों के द्वारा अभी कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने के बाद उचित कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है