थावे. थावे थाना क्षेत्र के बंगरा गांव में सोमवार की देर शाम एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. मृतक की पहचान बंगरा गांव निवासी रामा शंकर के 35 वर्षीय पुत्र रामनरेश राम के रूप में की गयी है. घटना के बाद पूरे गांव में शोक और परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना मिलते ही थावे पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. परिजनों का कहना है कि रामनरेश रविवार को अपने इ-रिक्शा से गांव के पांच युवकों के साथ कैलगढ़ महावीरी अखाड़ा जुलूस दिखाने ले गया था. लौटने के दौरान उसका वाहन बंगरा–नरहरपुर मुख्य मार्ग स्थित शिव मंदिर के पास पुल से टकरा गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज चल रहा था. हालांकि सोमवार को उसकी हालत बिगड़ गयी और घर पर ही उसने दम तोड़ दिया. परिजनों ने घटना पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि रामनरेश की हत्या कर शव को सड़क पर फेंक दिया गया है. उनका कहना है कि दुर्घटना की आड़ में साजिश को छुपाने की कोशिश की जा रही है. मृतक के पीछे उसकी पत्नी और तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं, जिन पर अब संकट का पहाड़ टूट पड़ा है. वहीं, पुलिस ने कहा है कि मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा. थावे थानाध्यक्ष वरुण कुमार झा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है और मामले की गहन जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

