गोपालगंज. नगर थाना क्षेत्र के कररिया गांव के समीप बुधवार की देर रात एक सड़क हादसा हो गया, जिसमें अज्ञात वाहन की चपेट में आने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. हादसे में इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य की हालत नाजुक बनी हुई है. मृत युवक की पहचान पश्चिमी चंपारण जिले के मोगा पट्टी थाना क्षेत्र के पिपरा कचहरी टोला गांव निवासी इंद्रदेव प्रसाद के पुत्र जितेश कुमार के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, तीनों युवक एक बाइक पर सवार होकर किसी कार्य से गोपालगंज आये थे. वापस लौटने के दौरान कररिया गांव के समीप किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर के दौरान तीनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को एंबुलेंस के जरिये सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जितेश कुमार को मृत घोषित कर दिया. वहीं, दो अन्य घायलों की हालत गंभीर बतायी जा रही है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया गया है. सदर अस्पताल के इंचार्ज के अनुसार, मृतक के परिजन बिना पोस्टमार्टम कराये शव को अपने साथ गांव ले गये. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है. इस हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है..
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

