भोरे. स्थानीय थाना क्षेत्र के दो युवकों द्वारा एक युवती को पिछले तीन वर्षों से लगातार मानसिक और सामाजिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है. आरोपितों की हरकतों से तंग आकर पीड़िता ने एक बार पूर्व में आत्मघाती कदम उठाते हुए आत्महत्या की कोशिश भी की है. पीड़िता ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़िता के अनुसार, आरोपित पिछले तीन वर्षों से उसे लगातार परेशान कर रहे हैं. मामला तब और गंभीर हो गया, जब आरोपितों ने युवती की कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें उनके परिजनों और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दीं. इस घटना के बाद से युवती गहरे सदमे में है और उसका सामाजिक जीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है. इस मामले में दो युवकों की पहचान की गयी है. पीड़िता का आरोप है कि ये दोनों युवक न केवल सोशल मीडिया पर उसे बदनाम कर रहे हैं, बल्कि फोन कर लगातार उसे डरा-धमका भी रहे हैं. उनकी धमकियों और लोक-लाज के डर से युवती इस कदर टूट गयी है कि उसने अपनी जीवन लीला समाप्त करने का प्रयास किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

