21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

थावे डायट में बनेगा स्ट्रांग रूम, कड़ी सुरक्षा में होगी मतगणना

गोपालगंज. जिलाधिकारी पवन कुमार सिन्हा एवं पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने विधानसभा चुनाव की तैयारियों के तहत वज्रगृह (स्ट्रांग रूम) तथा मतगणना केंद्र डायट थावे में बनाने के लिए संयुक्त रूप से निरीक्षण किया

गोपालगंज. जिलाधिकारी पवन कुमार सिन्हा एवं पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने विधानसभा चुनाव की तैयारियों के तहत वज्रगृह (स्ट्रांग रूम) तथा मतगणना केंद्र डायट थावे में बनाने के लिए संयुक्त रूप से निरीक्षण किया. यह निरीक्षण चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार सुरक्षा और प्रशासनिक तैयारियां करने के उद्देश्य से किया गया. निरीक्षण की शुरुआत वज्रगृह से हुई, जहां डीएम एवं एसपी ने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था, निगरानी प्रणाली, प्रवेश-निकास व्यवस्था और सीसीटीवी कैमरों की स्थिति की गहन समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्ट्रांग रूम के अंदर और बाहर 24 घंटे निगरानी सुनिश्चित की जायेंगे तथा निगरानी कैमरों की लाइव फीड जिला नियंत्रण कक्ष में उपलब्ध रहे. साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाये कि किसी भी अनधिकृत व्यक्ति का प्रवेश प्रतिबंधित रहे. इसके पश्चात दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने मतगणना केंद्र डायट थावे का निरीक्षण किया. उन्होंने मतगणना हॉल, मतपत्र गणना क्षेत्र, इवीएम कक्ष, मीडिया कक्ष, अभिकर्ताओं के बैठने की व्यवस्था, स्वास्थ्य सहायता केंद्र और पुलिस नियंत्रण कक्ष का बारीकी से निरीक्षण किया. जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मतगणना केंद्र पर सभी व्यवस्थाएं चुनाव आयोग के मानकों के अनुरूप होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मतगणना प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की बाधा या अनियमितता की कोई गुंजाइश नहीं होनी चाहिए. पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने मतगणना केंद्र की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की तैनाती के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि मतगणना स्थल के चारों ओर पर्याप्त संख्या में सशस्त्र बल, महिला पुलिस बल और रिजर्व बल की तैनाती सुनिश्चित की जायेगी. साथ ही आगंतुकों के प्रवेश के लिए पास प्रणाली को कड़ाई से लागू करने पर भी बल दिया गया. निरीक्षण के दौरान डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि मतगणना कर्मियों को समय रहते प्रशिक्षित किया जाये तथा उन्हें स्पष्ट निर्देश दिये जाएं कि कैसे पारदर्शी, निष्पक्ष और त्रुटिरहित मतगणना सुनिश्चित की जा सकती है. उन्होंने कहा कि प्रशासन की यह प्राथमिकता है कि प्रत्येक चरण में पारदर्शिता बनी रहे. इस अवसर पर वरीय पदाधिकारी सह डीडीसी कुमार निशांत विवेक, जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ शशि प्रकाश राय, एसडीपीओ प्रांजल कुमार, संबंधित पुलिस अधिकारी, तकनीकी स्टाफ और अन्य विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel