फुलवरिया. प्रखंड क्षेत्र के किसानों के लिए फार्मर आइडी बनवाना अब अनिवार्य कर दिया गया है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना सहित कृषि से जुड़ीं सभी प्रमुख सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए फार्मर आइडी आवश्यक होगी. आइडी के बिना किसान किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं ले सकेंगे. इसे लेकर प्रशासन और कृषि विभाग की ओर से विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जो 21 जनवरी तक जारी रहेगा. कार्य प्रारंभ करने से पूर्व सोमवार को अंचल कार्यालय में सीओ वीरबल वरुण कुमार की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. बैठक में राजस्व कर्मचारियों को पंचायत स्तर पर लगने वाले शिविरों में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

