गोपालगंज. श्रम संसाधन विभाग के जिला नियोजनालय की ओर से 25 नवंबर 2025 को एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन किया जायेगा. यह कैंप पूर्वाह्न 11 बजे से शाम 4 बजे तक बीएसडीसी हथुआ परिसर में आयोजित होगा. जिला नियोजन पदाधिकारी कुदरतुल्लाह फराज ने बताया कि कैंप में निजी क्षेत्र की कंपनी स्वतंत्र माइक्रोफिन प्राइवेट लिमिटेड भाग ले रही है, जो विभिन्न पदों पर अभ्यर्थियों का चयन करेगी. कैंप में सीनियर फील्ड ऑफिसर पद के लिए कुल 50 रिक्तियां उपलब्ध हैं. कार्य का स्वरूप फील्ड वर्क से जुड़ा होगा. चयन के लिए न्यूनतम योग्यता मैट्रिक निर्धारित की गयी है, जबकि आयु सीमा 18 से 30 वर्ष तय है. चयनित उम्मीदवारों को 12,500 रुपये मासिक वेतन के साथ आवास सुविधा भी मिलेगी. कार्यस्थल गोपालगंज, सीवान और छपरा जिले होंगे. पुरुष एवं महिला दोनों आवेदन कर सकते हैं. जॉब कैंप में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों का एनसीएस (राष्ट्रीय करियर सेवा) पोर्टल ncs.gov.in पर निबंधन अनिवार्य है. इच्छुक उम्मीदवार घर बैठे या जिला नियोजनालय में जाकर ऑनलाइन निबंधन करा सकते हैं. कैंप स्थल पर भी ऑन-द- स्पॉट पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

