थावे. पूर्वोत्तर रेलवे के थावे जंक्शन स्थित जीआरपी थाने की पुलिस ने मंगलवार को फरार आरोपित के घर पर अदालत के आदेश के तहत इश्तेहार चिपकाया. जीआरपी थानाध्यक्ष मनोज कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कुचायकोट थाना क्षेत्र के खजूरी वार्ड नंबर 11 निवासी अमन कुमार कुशवाहा के घर पर यह कार्रवाई की. आरोपित अमन कुमार कुशवाहा पर ट्रेनों में लूटपाट और चाकूबाजी जैसे गंभीर आरोप हैं. वह कई माह से फरार चल रहा था. पुलिस टीम ने विधिवत प्रक्रिया के तहत ढोल–नगाड़े बजाकर मुहल्ले के लोगों की मौजूदगी में इश्तेहार चस्पां किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि यह कार्रवाई अदालत के आदेश पर की गयी है. फरार आरोपित को शीघ्र गिरफ्तारी करने के लिए लगातार छापेमारी चल रही है. पुलिस ने स्थानीय लोगों से भी सहयोग की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

