बैकुंठपुर. स्थानीय थाना क्षेत्र के दिघवा दुबौली डाक बंगला रोड में गुरुवार की देर रात एक हार्डवेयर दुकान में अचानक भीषण आग लग गयी. आग लगने से दुकान में रखे टाइल्स, मार्बल सहित भवन निर्माण से संबंधित लाखों रुपये मूल्य के सामान जलकर राख हो गये. प्रारंभिक तौर पर आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बनौरा गांव निवासी मंटू कुमार की दिघवा दुबौली डाक बंगला रोड पर सेवन हिल्स हार्डवेयर सेरामिक नामक दुकान है. प्रतिदिन की तरह बुधवार की शाम मंटू कुमार दुकान बंद कर घर चले गये थे. देर रात उन्हें सूचना मिली कि उनकी दुकान में आग लग गयी है. सूचना मिलते ही वे अपने परिजनों के साथ मौके पर पहुंचे. इधर, आसपास के दुकानदारों ने घटना की सूचना तुरंत बैकुंठपुर थाना स्थित अग्निशमन दल को दी. सूचना मिलते ही अग्निशमन की टीम रात में ही घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गयी और कई लोगों ने एहतियातन अपनी दुकानों से सामान बाहर निकाल लिया. हालांकि, जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक दुकान में रखा लगभग सारा सामान जल चुका था. हार्डवेयर व्यवसायी मंटू कुमार ने बताया कि अगलगी में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. उन्होंने यह भी बताया कि दुकान के गल्ले में रखे करीब 60 से 70 हजार नकद भी जलकर राख हो गये. घटना की लिखित सूचना बैकुंठपुर थाने को दी गयी है. थानाध्यक्ष सुभाष कुमार पासवान ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. घटना के बाद बाजार में लोगों की भीड़ जुट गयी और व्यवसायियों में दहशत का माहौल देखा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

