फुलवरिया. प्रखंड के मजीरवा कला बाजार महावीरी अखाड़े का पारंपरिक जुलूस हाथी-घोड़े और गाजे-बाजे के साथ भव्य रूप से निकाला गया. जुलूस के दौरान जय बजरंगबली के जयघोष से पूरा इलाका गूंज उठा. मेले में भारी भीड़ उमड़ पड़ी. जुलूस में मजीरवा कला और रामपुर कला सुखनार गांवों के अखाड़ों का मिलान हुआ. मार्ग में जगह-जगह ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर जुलूस का स्वागत किया. जुलूस में बजरंगबली की प्रतिमा के साथ विभिन्न सामाजिक, धार्मिक एवं सांस्कृतिक विषयों पर आधारित झांकियां विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं. नशामुक्ति, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और स्वच्छता अभियान जैसे संदेशों पर आधारित झांकियों ने लोगों का ध्यान खींचा. अखाड़े में शामिल युवाओं ने पारंपरिक लाठी, डंडा और भाला के साथ शौर्य प्रदर्शन कर जनसमूह में जोश और उत्साह भर दिया. कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही. प्रखंड मुख्यालय और उसके आसपास दंडाधिकारी के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. थानाध्यक्ष कुंदन कुमार, सीओ वीरबल वरुण कुमार, दारोगा अवधेश सिंह समेत कई पदाधिकारी लगातार निगरानी में जुटे रहे. जुलूस के समापन के बाद मेला मैदान में पारंपरिक कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें जिले के विभिन्न अखाड़ों के पहलवानों ने दमखम दिखाया. रोमांचक मुकाबलों के बाद विजेता पहलवानों को पुरस्कृत किया गया. देर शाम तक मेला स्थल पर देशभक्ति एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शृंखला चलती रही, जहां स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति ने दर्शकों का दिल जीत लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

