22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हनुमत प्राणप्रतिष्ठा महायज्ञ की वर्षगांठ पर निकली भव्य कलश शोभायात्रा

सासामुसा. कुचायकोट प्रखंड के बनकट गांव में श्री हनुमत प्राणप्रतिष्ठा महायज्ञ की दूसरी वर्षगांठ को लेकर बुधवार को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी.

सासामुसा. कुचायकोट प्रखंड के बनकट गांव में श्री हनुमत प्राणप्रतिष्ठा महायज्ञ की दूसरी वर्षगांठ को लेकर बुधवार को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा की शुरुआत यज्ञ मंडप स्थल से हुई, जो बलिवन सागर बाजार, शनिचरी बाजार, विनोद मटिहनियां होती हुई रमजीता गंडक नारायणी कर्तानाथ धाम पहुंची. यात्रा के दौरान हर-हर महादेव और जय श्रीराम के नारों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय माहौल में डूब गया. गाजे-बाजे, हाथी और घोड़े के साथ सजी शोभायात्रा में भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था. जल भरने से पहले आचार्य आशुतोष द्विवेदी के निर्देशन में यजमान अशोक गिरि, द्वारिका यादव, हरिहर यादव, हरमुन यादव और बाबूलाल यादव ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधि-विधान से पूजा-अर्चना की. इसके बाद श्रद्धालुओं ने गंडक नदी से जल भरकर पुनः यज्ञ मंडप स्थल लौटकर हनुमान को समर्पित किया. भक्तों के लिए प्रसाद व शरबत की व्यवस्था की गयी थी. बताया गया कि यह महायज्ञ 12 से शुरू होकर 14 नवंबर तक चलेगा. अंतिम दिन पूर्णाहुति, भव्य भंडारा और प्रसाद वितरण का आयोजन होगा. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा. विश्वंभरपुर थानाध्यक्ष मुकेंद्र कुमार के नेतृत्व में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. कलशयात्रा में नीरज यादव, सुधीर गिरि, सुनील गिरि, आशीष गिरि, मृत्युंजय यादव, मुन्ना यादव, दिलीप गिरि, सुनील यादव, प्रदीप यादव, आशीष यादव और अंशु यादव सहित हजारों श्रद्धालु शामिल हुए. भक्तों की भीड़ और श्रद्धा ने इस आयोजन को एक अद्भुत धार्मिक उत्सव का रूप दे दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel