कुचायकोट. प्रखंड के भठवां रूप गांव में श्री हनुमत प्राण प्रतिष्ठा सह श्री रुद्र महायज्ञ को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं. रविवार को आयोजन समिति के सदस्यों की एक बैठक यज्ञ स्थल पर आयोजित की गयी. बैठक में 23 मई से 29 मई तक आयोजित इस महायज्ञ की सफलता को लेकर चर्चा की गयी. 23 मई को भव्य कलश यात्रा निकाली जायेगी. इस कलश यात्रा में 1001 महिलाएं व कन्याएं शामिल होंगी. कलश यात्रा की सफलता को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गयी. बैठक में उपस्थित सदस्यों ने बताया कि प्रवचन के लिए निर्भयानंद जी महाराज तथा रोशनी तिवारी वृंदावन रासलीला का कार्यक्रम होगा. बैठक में किशोर यादव, वीरेंद्र तिवारी, विनोद तिवारी, हीरो तिवारी व ओमप्रकाश तिवारी सहित तमाम ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

