गोपालगंज. महमदपुर थाना क्षेत्र के महमदपुर चौक के समीप शुक्रवार की शाम मां-पुत्री बाजार जाने के दौरान अनियंत्रित बाइक की चपेट गंभीर रूप से घायल हो गयी. वहीं इलाज के दौरान पुत्री की मौत हो गयी. इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है. जानकारी के अनुसार महमदपुर चौक निवासी मीर हसन मियां की पुत्री गुड़िया खातून अपनी मां के साथ पैदल बाजार जा रही थी. इसी दौरान अचानक एक अनियंत्रित बाइक ने दोनों को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मां और पुत्री सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गयीं. स्थानीय लोगों ने तुरंत दोनों को इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. लेकिन हालत गंभीर होने के कारण इलाज के दौरान गुड़िया खातून की मौत हो गयी. मासूम की मौत की खबर सुनते ही परिवार के लोगों में मातम छा गया. घर में कोहराम मच गया. वहीं, हादसे के बाद गुस्साये लोगों ने बाइक चालक को पकड़ लिया और पिटाई करने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने बाइक और चालक को कब्जे में ले लिया है. थानाप्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. वहीं चालक से पूछताछ की जा रही है. ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा और आरोपित चालक पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

