गोपालगंज. जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय, गोपालगंज की ओर से मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना, एनएमडीएफसी. टर्म लोन तथा शिक्षा ऋण योजनांतर्गत वितरित ऋण की वसूली के लिए 24 से 29 नवंबर तक विशेष कैंप आयोजित किया जायेगा. यह कैंप प्रतिदिन पूर्वाह्न 10:30 बजे से संध्या 5:00 बजे तक जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय परिसर में चलेगा. कार्यालय द्वारा बताया गया कि ऋण की समय पर अदायगी सुनिश्चित करने, लाभुकों को पुनर्भुगतान में सुविधा देने तथा उन्हें समय पर राशि चुकाने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से यह कैंप लगाया जा रहा है. सभी ऋणधारकों को स्पष्ट चेतावनी दी गयी है कि निर्धारित अवधि में ऋण जमा नहीं करने पर बकाया राशि पर अतिरिक्त ब्याज तथा दंड ब्याज लगाया जायेगा. इसके साथ ही लगातार बकाया रखने वाले ऋणियों के विरुद्ध दीवानी तथा फौजदारी मुकदमा दायर किया जा सकता है. कैंप में उपस्थित होने पर भी यदि कोई ऋणी भुगतान नहीं करता है, तो उसका कोई स्पष्टीकरण स्वीकार नहीं किया जायेगा और कानूनी प्रक्रिया आगे बढ़ायी जायेगी. कार्यालय ने सभी संबंधित लाभुकों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथियों के भीतर कैंप में पहुंचकर अपना बकाया जमा करें, जिससे किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई से बचा जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

