गोपालगंज : शहर में टाटा स्काई के नाम पर नकली माल बेचने का भंडाफोड़ हुआ है. टाटा स्काई का फर्जी लोगो लगा सामान भी जब्त किया गया है. टाटा स्काई कंपनी के वरीय जांच अधिकारी संजीव बहल को गुप्त सूचना मिली थी कि गोपालगंज में कुछ लोग टाटा स्काई के नाम पर फर्जी माल की बिक्री कर रहे हैं
जिसके आधार पर शहर के पुरानी चौक स्थित सौरभ इंटरप्राइजेज व ममता इलेक्ट्रॉनिक्स में पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर 31 सेटऑप बॉक्स व 6 एंटिना जब्त किये गये हैं. इस मामले को लेकर कंपनी के वरीय अधिकारी के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.