धोखा. प्रशासन की नाक के नीचे बिक रहे फर्जी बहाली फॉर्म
Advertisement
फुटपाथ पर बिक रहे बेरोजगारों के सपने
धोखा. प्रशासन की नाक के नीचे बिक रहे फर्जी बहाली फॉर्म गोपालगंज : नौकरी की चाह में हजारों बेरोजगार रोज लुट रहे हैं. वे फर्जी बहाली के फॉर्म खरीदने शहर आते हैं. इस गोरखधंधे में शामिल माफिया फॉर्म तैयार कर आसानी से बेच रहे हैं. समाहरणालय के पास बिक रहे फर्जी फॉर्म को बेरोजगार नौकरी […]
गोपालगंज : नौकरी की चाह में हजारों बेरोजगार रोज लुट रहे हैं. वे फर्जी बहाली के फॉर्म खरीदने शहर आते हैं. इस गोरखधंधे में शामिल माफिया फॉर्म तैयार कर आसानी से बेच रहे हैं. समाहरणालय के पास बिक रहे फर्जी फॉर्म को बेरोजगार नौकरी की चाह में खरीद रहे हैं. इसके पहले यहां आंगनबाड़ी में सेविका-सहायिकाओं की बहाली का फॉर्म बेचा गया. जिला प्रशासन के अधिकारियों ने फर्जी बहाली की फॉर्म बिक्री पर रोक लगाने के लिए छापेमारी की थी. इसके बाद भी फर्जी फॉर्म की बिक्री पर रोक नहीं लगी.
कंप्यूटर शिक्षक की बहाली का बिक रहा फर्जी फॉर्म : 12वीं पास बेरोजगारों की कंप्यूटर शिक्षक में बहाली के लिए समाहरणालय के पास फर्जी आवेदन बेचा जा रहा. इसमें सी तरह की योग्यता नहीं मांगी गयी है. मुखिया से सत्यापन कराने के बाद आवेदन मांगा गया है. इसके लिए दो सौ से लेकर 250 रुपये तक का बैंक ड्राफ्ट मांगा गया है. पहले आओ और पहले पाओ का लालच भी दिया गया है.
आठवीं पास को मानवाधिकार में 14 हजार की नौकरी : नन मैट्रिक को भी माफियाओं ने मानवाधिकार सेवा शक्ति में नौकरी के लिए फर्जी बहाली का फॉर्म निकाल दिया है. माफियाओं के चंगुल में आकर शहर और ग्रामीण इलाके के सैकड़ों बेरोजगार फॉर्म भर चुके हैं.
फॉर्म भरने के बाद इनसे बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से तीन सौ से पांच सौ रुपये वसूले गये हैं. फॉर्म पर उपलब्ध वेबसाइट भी पूरी तरह गलत बनायी गयी है. फॉर्म भरने के बाद ऐसे बेरोजगार युवा ठगी के शिकार हो रहे हैं.
आंगनबाड़ी का फर्जी फॉर्म भर मुश्किल में पड़े अभ्यर्थी : आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका-सहायिका में बहाली का फर्जी फॉर्म महीनों तक बेचा गया. फॉर्म भरने के दौरान बैंक का ड्राफ्ट बनवा कर अभ्यर्थियों से मोटी रकम वसूली गयी. बाद में जब सरकार की ओर से बहाली के लिए किसी तरह का फॉर्म नहीं निकलने की सूचना मिली, तो अभ्यर्थी अफसोस में पड़ गये. शहर के राजेंद्रनगर मुहल्ले की मधुमाला, सिनेमा रोड की निशी, पिंकी आदि ने बताया कि फॉर्म पर दर्ज माफियाओं का नंबर भी आउट फॉर्म रेंज बता रहा है.
माफियाओं पर कार्रवाई
कंप्यूटर शिक्षक से संबंधित बहाली का किसी तरह का आवेदन जारी नहीं किया गया है. फर्जी तरीके से फॉर्म बेचने की सूचना मिली थी. प्रशासन ऐसे शिक्षा माफियाओं पर कार्रवाई करेगा.
अशोक कुमार, डीइओ, गोपालगंज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement