17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चनावे मंडल कारा का कक्षपाल निलंबित

थावे : चनावे मंडल कारा से कैदियों के भागने की योजना पर जेल प्रशासन ने कक्षपाल को निलंबित कर दिया है. जेल अधीक्षक संदीप कुमार ने बताया कि कक्षपाल परमानंद पंजा को सबूत मिटाने तथा तथ्य छुपाने की साजिश में निलंबित कर दिया गया है. जेल में कार्यरत छह अन्य कक्षपालों से स्पष्टीकरण मांगा गया […]

थावे : चनावे मंडल कारा से कैदियों के भागने की योजना पर जेल प्रशासन ने कक्षपाल को निलंबित कर दिया है. जेल अधीक्षक संदीप कुमार ने बताया कि कक्षपाल परमानंद पंजा को सबूत मिटाने तथा तथ्य छुपाने की साजिश में निलंबित कर दिया गया है. जेल में कार्यरत छह अन्य कक्षपालों से स्पष्टीकरण मांगा गया है.

कक्षपालों की संलिप्तता मिलने पर त्वरित कार्रवाई होगी. जेल सूत्रों ने बताया कि प्रिंस कुमार जेल से छूट चुका है. उसने कैदी बिट्टू कुमार से कोर्ट की हाजत में मुलाकात कर भगाने की योजना बनायी थी. प्रिंस कुमार को कोर्ट से बेल मिल चुका है और वह जेल से बाहर है. इन दोनों कैदियों ने जेल के खंड दो की उत्तर दिशा में रस्सी फेंक कर कैदी गोविंद चौधरी को भगाने की योजना थी.

घटना के दिन कक्षपाल परमानंद पंजा की ड्यूटी खंड तीन और चार में थी. गोविंद चौधरी खंड चार में बंदी है. जेल अधीक्षक ने बताया की कैदी प्रिंस कुमार और बिट्टू कुमार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
प्रभु की शरण में जाने पर ही मिलेगी मोक्ष और मुक्ति
गोपालगंज . इस संसार रूपी भवसागर से मोक्ष और मुक्ति के लिए परम पिता परमेश्वर की शरण में सभी जीवों को जाना ही होगा, तभी उसे इससे मुक्ति मिल सकेगी. ये बातें कुचायकोट प्रखंड के इसुआपुर में चल रहे सहस्त्र चंडी महायज्ञ के पांचवें दिन अयोध्या से आये प्रख्यात प्रवचन करता श्याम जी शास्त्री ने कहीं.
उन्होंने कहा कि इस लोक में जो आया है, उसे प्रभु की शरण में शरणागत होना ही है. धरती के सभी जीवों की भक्ति करना अनिवार्य है. गोस्वामी तुलसी दास जी ने लिखा भी है कि “बिन प्रभु कृपा तृण नहीं डोले.” जब धरती के ऋषि मुनि और महापुरुष को प्रभु की शरण लेनी पड़ी, तो धरती पर जन्म लिये जीव की भला क्या विसात. उन्होंने कहा कि आज के परिवेश में सनातन धर्म की रक्षा के लिए समाज में जागृति पैदा करना और स्वयं जागरूक होना भी आवश्यक है.
प्रवचन के दौरान यज्ञ संचालनकर्ता अमरेंद्र कुमार दुबे, शक्ति नारायण सिंह, मनोज सिंह, केशव कृष्ण, आचार्य धर्मेंद्र एवं जितेंद्र द्विवेदी सहित हजारों महिला-पुरुष श्रोता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें