सतर्कता. चनावे जेल से भागने के फिराक में थे तीन बंदी
Advertisement
शौचालय की टंकी में िछपे थे
सतर्कता. चनावे जेल से भागने के फिराक में थे तीन बंदी जेल की सुरक्षा और कड़ी की गयी थावे : चनावे स्थित जेल की सुरक्षा में सेंध लगा कर तीन कैदी भागने के फिराक में थे. महज संयोग था कि जेल प्रशासन को समय पर भनक लगी और उनकी योजना विफल कर देने में जेल […]
जेल की सुरक्षा और कड़ी की गयी
थावे : चनावे स्थित जेल की सुरक्षा में सेंध लगा कर तीन कैदी भागने के फिराक में थे. महज संयोग था कि जेल प्रशासन को समय पर भनक लगी और उनकी योजना विफल कर देने में जेल प्रशासन सफल रहा. भागने के लिए एक कैदी शौचालय की टंकी में छह घंटे तक छुपा रहा. इस दौरान जेल में खलबली मची रही. इस घटना ने जेल प्रशासन की नींद उड़ा दी है. इस घटना के बाद जेल की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. जेल सूत्रों ने बताया कि मंगलवार की शाम 6 बजे जेल के कैदियों की गिनती की जा रही थी. गिनती में एक कैदी कम पाया गया. इससे जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. फौरन जेल में तैनात सभी पुलिसकर्मियों द्वारा सभी खंडों के
वार्डों सहित जेल के चप्पे-चप्पे में सघन तलाशी शुरू कर दी गयी. छह घंटे बाद रात के 12.30 बजे गायब कैदी जेल के शौचालय की टंकी में छुपा मिला. जेल अधीक्षक संदीप कुमार ने जब उससे पूछताछ की, तो सनसनीखेज खुलासा हुआ है. जेल अधीक्षक ने बताया कि कैदी गोविंद चौधरी कुचायकोट कांड संख्या 106/17 का आरोपित है. उसके साथ बैकुंठपुर थाना कांड संख्या 89/17 के आरोपित बसंत कुमार और हुसैन भी थे. इन दोनों कैदियों ने भागने के षड्यंत्र में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. इन तीनों को जेल से फरार हो जाने की पूरी तैयारी कर ली गयी थी. पूछताछ के दौरान तीनों कैदियों ने स्वीकार किया कि रात में जब सभी कैदी सो जाते तो सभी भाग जाते. इसको लेकर जेल अधीक्षक संदीप कुमार ने थावे थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement