भोरे : विदेश भेजने का सब्जबाग दिखा कर एक युवक से 1.25 लाख रुपये की ठगी कर ली गयी. पैसे मांगने गये युवक व उसके परिजनों के साथ लोगों ने जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल करते हुए मारपीट की. ठगी के शिकार हुए युवक ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के लालाछापर गांव
निवासी अरविंद कुमार साह अपना पासपोर्ट बनवा कर विदेश जाने का प्रयास कर रहा था. इसी बीच उसके गांव का जान मोहम्मद मलयेशिया भेजने के लिए पासपोर्ट लेकर उसे अपने साथ चेन्नई ले गया. इस दौरान उससे 1.25 लाख रुपये भी ले लिये गये. बाद में जब वो विदेश नहीं गया, तो उसने जान मोहम्मद से पैसे की मांग की. इस पर उसने पैसे देने से इनकार कर दिया. साथ ही जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल करते हुए मारपीट की. इस संबंध में पीड़ित ने प्राथमिकी दर्ज करायी है.