बरौली : बरौली बाजार में स्वर्ण व्यवसायी से बाइक सवार बदमाशों ने 3.50 लाख के जेवरात लूट लिये. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी जामो की ओर भाग गये. व्यवसायी अफरनाथ प्रसाद ने बताया कि दुकान बंद कर घर जा रहा था. जैसे ही मसजिद के दक्षिण पहुंचा, दो अज्ञात बदमाशों ने जेवरात से भरे झोले को लूट लिये, जिसमें पांच किलो चांदी, सोने का किल चार जोड़ा,
झुमका तथा 20 हजार रुपये नकदी शामिल थी. पीड़ित व्यवसायी ने कहा कि घटना के बाद शोर मचाया. आसपास के लोग पहुंचे, तबतक दोनों अपराधी भाग निकले. अज्ञात लुटेरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया गया है. इधर, पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही इसका खुलासा कर लिया जायेगा.